हि‍मशिक्षा शैक्षिक समाचारों/ सूचनाओं और विचार विमर्श का स्‍वैच्छिक, गैर सरकारी और अव्‍यवसायिक मंच। आप शैक्षिक लेख शिक्षा से जुड़ी जानकारी और अपनी पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी इस मंच पर सांझा कर सकते है। हिमशिक्षा के लिए शैक्षिक गतिविधियों को प्रेषित करें। आप भी इस मंच को सहयोग दे सकते है आप सम्‍पर्क करें हिमशिक्षा की जानकारी आप मेल से अपने मित्रों को दें सकते है आपका ये कदम हमें प्रोत्‍साहित करेगा Email this page

Saturday, October 10, 2015

एसएचओ स्तर का अधिकारी ही काटेगा चालान

हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक ने कालाअंब में पुलिस कर्मियों द्वारा कार्य में बरती जा रही कोताही के चलते 12 कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बा... thumbnail 1 summary

हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक ने कालाअंब में पुलिस कर्मियों द्वारा कार्य में बरती जा रही कोताही के चलते 12 कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद अब कालाअंब में यातायात व बैरियर पुलिस को हटा दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने फरमान जारी किया है कि कालाअंब में अब यातायात पुलिस भी खाकी में ही नजर आएगी। यही नहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला में यातायात पुलिस की चालान की शक्तियां छीन कर एसएचओ स्तर के अधिकारी को दी हैं। गौर हो कि जिला पुलिस अधीक्षक को कालाअंब में यातायात पुलिस व बैरियर पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते गत दिनों जिला पुलिस अधीक्षक ने कालाअंब में दबिश दी। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक को पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली के पुख्ता सबूत हाथ लगे। नतीजतन जिला पुलिस कप्तान ने कालाअंब से 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया। साथ ही फरमान जारी किए कि यातायात पुलिस में कोई भी पुलिस कर्मी नियमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रतिदिन पुलिस थाने से यातायात के लिए रोटेशन पर पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक सौम्या साम्बशिवन ने खबर की पुष्टि की है।................................... दिव्य हिमाचल से साभार

No comments

Post a Comment

Cars

ads
[ All content on this website, including dictionary, thesaurus, literature, geography, and other reference data is for informational purposes only. ]