हि‍मशिक्षा शैक्षिक समाचारों/ सूचनाओं और विचार विमर्श का स्‍वैच्छिक, गैर सरकारी और अव्‍यवसायिक मंच। आप शैक्षिक लेख शिक्षा से जुड़ी जानकारी और अपनी पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी इस मंच पर सांझा कर सकते है। हिमशिक्षा के लिए शैक्षिक गतिविधियों को प्रेषित करें। आप भी इस मंच को सहयोग दे सकते है आप सम्‍पर्क करें हिमशिक्षा की जानकारी आप मेल से अपने मित्रों को दें सकते है आपका ये कदम हमें प्रोत्‍साहित करेगा Email this page

Wednesday, April 8, 2015

बिजली बोर्ड में नौकरी का मौका शिमला। हिमाचल के युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य विद्युत बोर्ड में 751 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। मं... thumbnail 1 summary
बिजली बोर्ड में नौकरी का मौका
शिमला। हिमाचल के युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य विद्युत बोर्ड में 751 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। मंगलवार को सचिवालय में हुई सर्विस कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया। अब बोर्ड प्रबंधन जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
बोर्ड में जूनियर टी मेट्स और टी मेट्स के 436, जूनियर क्लर्क ग्रेड के 235 और जेई के 80 पद भरे जाएंगे। राज्य विद्युत बोर्ड में लंबे समय से काफी पद रिक्त चल रहे हैं। इनको भरने के लिए इंप्लाइज यूनियन की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बोर्ड प्रबंधन को खाली पद भरने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी के पहले चरण बोर्ड में 751 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव किया गया था। मंगलवार को सचिवालय में प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी की अध्यक्षता में हुई सर्विस कमेटी की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी दी गई। बैठक में प्रधान सचिव ऊर्जा एसकेबीएस नेगी, बोर्ड के एमडी पीसी नेगी भी मौजूद रहे। उधर, हिमाचल विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी। ब्यूरो
सर्विस कमेटी की बैठक में दी 751 पद भरने की मंजूरी------------------ अमर उजाला से साभार

No comments

Post a Comment

Cars

ads
[ All content on this website, including dictionary, thesaurus, literature, geography, and other reference data is for informational purposes only. ]